|
यह है अपरेशन थिएटर जहाँ रौशनी के लिए मात्र एक ही बल्ब लग सकता है |
|
इस अपरेशन थिएटर में कैसा होगा अपरेशन |
मुजफ्फरपुर के एक निजी नर्सिग होम में अपरेशन से बच्चा निकाल ने के दौरान चिकित्सक की लापरवाही एवं अपरेशन थिएटर में उपकरण और पर्याप्त रोशनी नहीं होने के कारण बच्चा के साथ-साथ बच्चेदानी को भी काट कर निकाल देने घटना सामने आया हैं। इस घटना में सबसे हृदय-विदारक तथ्य यह है कि पिंडित अब तक संतान सुख से वंचित है और इसके बाद वह ताउम्र के लिए बाँझ बना दी गई। घटना शहर के कलमबाग चौक स्थित बिना निबंधन के चल रहे निजी नर्सिग होम में गत गुरुवार 12 जनवरी 2012 की हैं। देर से प्राप्त समाचार के बाद जब इस संवाददाता ने उक्त नर्सिग होम का जायजा लिया। उपर के चित्र इस बात के गवाह है कि घटना कैसे घटी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thank"s for comment