तिरहुत स्नातक चुनाव के लिए तैयारियां पूरी, 89 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान |
सम्राट कुमार | ख़बरें लाइव
तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक सूची का सफल एवं सुचारु तैयारी सुनिश्चित कराने हेतु प्रमंडलीय आयुक्त तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी श्री गोपाल मीणा द्वारा मुजफ्फरपुर , सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर जिला के जिलाधिकारी तथा सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया।
बैठक में अवगत कराया गया कि ऐसा प्रत्येक व्यक्ति जो भारत का नागरिक हो तथा उस निर्वाचन क्षेत्र का सामान्य रूप से निवासी है एवं 1नवंबर 2024 से कम से कम 3 वर्ष पहले या तो भारत के राज्य क्षेत्र में किसी विश्वविद्यालय का स्नातक है अथवा समतुल्य अर्हता रखता है तो वह निर्वाचक सूची में शामिल होने का पात्र है। 3 वर्ष की अवधि का परिकलन उस तारीख से किया जाएगा जब से विश्वविद्यालय या अन्य संबंधित प्राधिकरण द्वारा अर्हक डिग्री परीक्षा का परिणाम घोषित और प्रकाशित किया गया था।
निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने हेतु आवेदक अपना आवेदन , फार्म 18 में 29 जुलाई से 3 सितंबर तक जमा कर सकते है। इसके लिए सभी जिलाधिकारी , सभी उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी के कार्यालय में तथा सभी मतदान केन्द्रों पर आवेदन जमा किया जा सकता है। मतदान केंद्र की संख्या 89 है।
फार्म जमा कराने संबंधी दिशानिर्देश एवं सावधानी के बारे में अवगत कराया गया कि बड़ी संख्या में जमा कराए गए आवेदनों, चाहे उन्हें प्रत्यक्ष रूप से जमा करवाया गया हो या डाक द्वारा, पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा समावेशन हेतु विचार नहीं किया जाएगा।
किसी कुटुंब का एक सदस्य अपने परिवार के अन्य सदस्यों के फार्म 18 जमा करवा सकता है।
कोई भी व्यक्ति जो आवेदन में ऐसा वक्तव्य या घोषणा करता है जो असत्य है और इसके संबंध में वह ऐसा मानता है या जानता है कि वह असत्य है या ऐसा मानता है कि वह सत्य नहीं है तो यह लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 31 के अधीन दंडनीय होगा।
उल्लेखनीय है कि तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए पब्लिक नोटिस का प्रकाशन 29 जुलाई को हो गया है। पप्ब्लिक नोटिस का प्रथम पुर्नप्रकाशन 13अगस्त को तथा द्वितीय पुनर्प्रकाशन 23 अगस्त को किया जाएगा। निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन 24 सितंबर को तथा निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 6 नवंबर को किया जाएगा।
बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर के जिलाधिकारी तथा उन जिलों के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी संबद्ध थे तथा आयुक्त कार्यालय में आयुक्त के सचिव मोहम्मद हामिद, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री आर निलय, आर टी ए सेक्रेटरी श्री सुरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।